स्वयं की सुरक्षा के लिए बेटियां बनें आत्मनिर्भर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन साहसी कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को शहर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। जहां पर बेटियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:13 AM (IST)
स्वयं की सुरक्षा के लिए बेटियां बनें आत्मनिर्भर
स्वयं की सुरक्षा के लिए बेटियां बनें आत्मनिर्भर

सिद्धार्थनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन साहसी कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को शहर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। जहां पर बेटियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्र व्यापी अभियान की शुरूआत करते हुए एंटी रोमियो स्क्वायड की जिला प्रभारी संध्या रानी तिवारी ने कहा कि जिस तरह से आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है उसी तरह से बेटियों को अपने साथ साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी तत्पर होने के साथ आत्म निर्भर होना होगा। इस दौरान उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य अंजू चौहान ने आज के परिवेश में बेटियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। परिषद के जिला संगठन मंत्री आकर्षण ने मिशन साहसी के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को शोहरतगढ़ में एक साथ छह हजार बालिकाएं मिशन साहसी के तहत अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। नित्यानन्द शुक्ला, कंचन सिंह, जतिन चौबे, विपुल शुक्ला, विश्वजीत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी