एक दर्जन गांवों के लिए दुर्घटना का सबब है मार्ग

सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित करही शुक्ल-कुर्थिया मार्ग एक दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:14 PM (IST)
एक दर्जन गांवों के लिए दुर्घटना का सबब है मार्ग
एक दर्जन गांवों के लिए दुर्घटना का सबब है मार्ग

सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित करही शुक्ल-कुर्थिया मार्ग एक दर्जन गावों के लिए दुर्घटना का सबब बना हुआ हैं। जगह-जगह बने विशाल गड्ढों में कब कौन गिर कर चोटिल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आवागमन में परेशानी झेल रहे ग्रामीणों में अब इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है।

आठ किलो मीटर लम्बे इस संपर्क मार्ग पर करही शुक्ल से लेकर असनार तक तीन किमी. सड़क पूरी तरह गढ्डे में समाहित हो चुकी है। इस मार्ग से इमलिया, तुरकौलिया, हरैया, सथवां, डड़िया, तुर्सिया व बसकोरिया आदि गांवों के हजारों नागरिकों का प्रतिदिन आवागमन होता। विगत पांच वषरे से मार्ग का मरम्मत न होने की वजह से यह काफी खतरनाक हो चुकी है। गांवों में किसी की जब तबियत खराब होती है तो सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती हैं। क्षेत्रीय निवासी गुलाम सरवर, राम नरेश चौरसिया, अब्दुल मन्नान, जवाहिर चौधरी, मोहरत अली, राम उजागिर आदि का आरोप था कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सड़क मरम्मत की बात कहकर तो निर्वाचित हो जाते हैं। मगर जब कुर्सी पर बैठ जाते है तो वह इस समस्या को नजर अंदाज कर देते हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र की भोली-भाली जनता को उठाना पड़ता हैं। जिलाधिकारी व लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र लिख आवागमन के बेहतरी के लिए सड़क मरम्मत की ग्रामीणों ने मांग की है।

chat bot
आपका साथी