बांसी के 115 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका

नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार को 18 अधिक व 45 से अधिक का अलग अलग कैंप लगाकर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। वैक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी व चमन आरा राइनी करते हुए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:37 PM (IST)
बांसी के 115 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका
बांसी के 115 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका

सिद्धार्थनगर : नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार को 18 अधिक व 45 से अधिक का अलग अलग कैंप लगाकर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। वैक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी व चमन आरा राइनी करते हुए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। जिससे तीन बजे तक नपा कार्यालय में 18 से अधिक के 88 व 45 पार के 27 सहित कुल 115 लोगों ने टीका लगवाया।

आसपास के वार्डों में लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करते नपा अध्यक्ष ने भ्रमित लोगों से कहा मत घबराएं यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है तथा कोरोना संक्रमण से बचाव का यही एक सही उपाय भी है। इस अवसर ईओ नगर पालिका अरविद कुमार ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभासदों के साथ बैठक भी की। कहा कि वह अपने वार्ड में घूमकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके। बताया कि नगर पालिका कार्यालय में सोमवार से शनिवार तक सिर्फ रविवार को छोड़कर अनवरत टीकाकरण होगा। इस अवसर पर सभासद मो इरफान सिद्दीकी, मंगल चौरसिया, अरुण गुप्ता, रामगोपाल अग्रहरि, फूलचंद भारती, कपिल देव, बजरंगी लाल वर्मा, परमात्मा प्रसाद, करीम राइनी, प्रधान लिपिक रविशंकर गुप्ता, गणेश मौर्या, गिरीश पांडे, अमरेन्द्र कुमार, रामकुमार, इशरत जमील आदि उपस्थित थे। वैक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

सिद्धार्थनगर : बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 के टोला करीमपुर में गुरुवार को कोविड का टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य टीम को 55 लोगो के टीकाकरण लक्ष्य प्रदान किया गया था। लेकिन ग्रामीणों में उत्साह दिखा। 145 ने टीकाकरण कराया।

करीमपुर चौराहा पर नोडल अधिकारी हरिप्रसाद के साथ ग्राम सचिव केशभान यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इन्हें बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है। इसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। एएनएम जानकी त्रिपाठी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर फात्मा जेहरा, मीना देवी, रोजगार सेवक लालमोहन, लेखपाल सुभाष मौर्या, विनोद गिरी, रामदास यादव, अजीजुद्दीन सहित अब्दुल रहीम, संजय गुप्ता, शोभनाथ, गुड़िया आदि मौजूद रहे। दूल्हा खुर्द में आयोजित टीकाकरण अभियान में 110 लोगो का वैक्सिनेशन हुआ। जिसमें प्रधान मंजू देवी, ग्राम पंचायत सचिव अंकित शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी