1140 की रिपोर्ट, 114 मिले पाजिटिव

लखनऊ मेडिकल कालेज से बुधवार को 1254 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 114 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 1140 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन में 134 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल पाजिटिव की संख्या 8213 हो गई है। 1430 एक्टिव केस हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:16 PM (IST)
1140 की रिपोर्ट, 114 मिले पाजिटिव
1140 की रिपोर्ट, 114 मिले पाजिटिव

सिद्धार्थनगर : लखनऊ मेडिकल कालेज से बुधवार को 1254 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 114 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 1140 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन में 134 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल पाजिटिव की संख्या 8213 हो गई है। 1430 एक्टिव केस हैं। अभी तक 6712 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 75 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। विभाग ने 425995 लोगों की जांच की है। 1921 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।..

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- संक्रमित मरीजों की संख्या

1 मई- 179

2 मई- 111

3 मई- 127

4 मई- 132

5 मई- 209

6 मई- 150

7 मई- 135

8 मई- 224

9 मई- 164

10 मई- 100

11 मई- 110

12 मई- 114 कुंआहाटा गांव में मिले नौ कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर : उसका बाजार ब्लाक के कुंआहाटा में स्वास्थ्य टीम ने बुधवार को ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण की जांच की। एंटीजन किट से 52 लोगों की जांच हुई है। इसमें नौ लोग संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए ग्रामीणों का नमूना एकत्र किया गया है। ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। अधीक्षक उसका बाजार सीएचसी डा. अविनाश चौधरी व बीडीओ उसका बाजार संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंची। जांच में पाजिटिव मिले ग्रामीणों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मिले लोग व उनके संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया। मेडिकल किट दी गई। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप ठकुराई ने गांव निवासियों से कहा कि कोरोना की जांच में प्रशासन का सहयोग करें। डा. अविनाश चौधरी ने बताया कि सभी पाजिटिव मिले लोगों में पहले से कुछ लक्षण हैं। इस मौके पर निधि, मुख्तार, शिवशंकर, पवन, आशीष, कृष्णमोहन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी