पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढस

एसपी अनूप सिंह ने भी परिवार के सदस्यों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:11 AM (IST)
पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढस
पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढस

संसू, गिलौला(श्रावस्ती) : गिलौला थाना क्षेत्र के मोहमदापुर दर्जी पुरवा में पुलिस अभिरक्षा में हुई युवक की मौत के मामले में शनिवार को विधायक, डीएम व एसपी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। गम के समंदर में डूबे परिवारीजन के आंसू पोंछते हुए आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान न्याय का भरोसा दिलाते हुए ढांढस बंधाया।

गिलौला थाने में शुक्रवार को पुलिस हिरासत में हुई वाजिद अली उर्फ ननके की मौत का मामला दूसरे दिन भी क्षेत्र में चर्चा के केंद्र बना रहा। श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने मृतक के पिता मोहम्मद उमर उर्फ गोगई को मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गई धन राशि का चेक भेंट किया। डीएम टीके शिबु ने परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल लेकर उन्हें ढांढस बंधाया। कहा कि पुलिस हिरासत में हुई वाजिद अली की मौत के मामले की जांच उपजिला मजिस्ट्रेट जेपी चौहान को सौंपी गई है। इसकी रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी