दहेज के लिए हत्या कर कुंड में फेंका शव

पति सास व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज चौकीदार की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST)
दहेज के लिए हत्या कर कुंड में फेंका शव
दहेज के लिए हत्या कर कुंड में फेंका शव

श्रावस्ती: गिलौला थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव हसनाभारी गांव के पास कुंड में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुंड से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम इकौना व सीओ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

थाना क्षेत्र के सगरापुरवा करार निवासी गया प्रसाद ने अपनी पुत्री पूनम देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व हरबंशपुर के कोरीपुरवा निवासी कैलाशनाथ के साथ किया था। विवाहिता का शव हसना भारी गांव के पास समय माता थान के निकट कुंड में उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा। कुंड में शव मिलने की सूचना पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। शव की पहचान होने के बाद मृतका के पिता को अवगत कराया गया। चौकीदार ने घटना की सूचना गिलौला थाने में दी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकाला गया। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के विवाह के बाद से ही दामाद दहेज में मोटर साइकिल की मांग कर रहा था। इसके लिए दबाव बनाने के लिए बार-बार बेटी को प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना में उसकी मां व पिता भी उसका साथ दे रहे थे। बाइक की मांग पूरी न होने से ससुरालीजनों ने हत्या कर शव कुंड में फेंक दिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति कैलाश नाथ, सास नंदरानी व ससुर मनीराम पर दहेज के लिए हत्या करने क मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। एसडीएम इकौना आरपी चौधरी व सीओ एमपी शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बयान दर्ज किए।

chat bot
आपका साथी