पुतला दहन की सूचना पर गिरफ्तार किए गए भाकियू नेता

श्रावस्ती भारतीय किसान यूनियन की ओर से शनिवार को धरना प्रदर्शन व पुतला दहन की सूचना पर पुि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:38 PM (IST)
पुतला दहन की सूचना पर गिरफ्तार किए गए भाकियू नेता
पुतला दहन की सूचना पर गिरफ्तार किए गए भाकियू नेता

श्रावस्ती: भारतीय किसान यूनियन की ओर से शनिवार को धरना प्रदर्शन व पुतला दहन की सूचना पर पुलिस ने संगठन के तहसील अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भाकियू ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरपी चौधरी को सौंपा। वहीं, इस दौरान एसडीएम ने ज्ञापन लेकर समझा-बुझाकर किसानों को वापस भेज दिया।

भाकियू की ओर से शनिवार को इकौना तहसील में धरना प्रदर्शन व पुतला दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसकी सूचना पर पुलिस पहले ही सक्रिय हो गई। भाकियू नेताओं के गिरफ्तार किए जाने के बाद कुछ कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम आरपी चौधरी को सौंपा।

इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य, लखीमपुर में किसानों की हत्या के आरोपित मंत्री की बर्खास्तगी समेत अन्य मांगे शामिल हैं। अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर सभी किसानों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। सोम शर्मा, संजीव तिवारी, कृष्णावती, लालता यादव मौजूद रहे।

विजयदशमी पर्व पर की गई शस्त्र पूजा

श्रावस्ती: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य में भिनगा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधि-विधान पूर्वक शस्त्रों की पूजा की गई। इसकी अध्यक्षता योगेश प्रताप सिंह ने की।

नपाप अध्यक्ष अजय आर्य, व्यापारी नेता दीनानाथ गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता अरविद गुप्ता, सतेंद्र सिंह, प्रदीप सोनी, आशीष आर्य, पंकज देव गुप्ता, रोहित गुप्ता व मोहित रस्तोगी मौजूद रहे। इसी प्रकार खरगौरा मोड़ स्थित जनता इंटर कालेज पटना खरगौरा समेत जिलेभर में अन्य कई स्थानों पर आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी