इंटरनेट मीडिया भारतीय जनता पार्टी की ताकत: कामेश्वर

भाजपा कार्यालय में हुई इंटरनेट मीडिया व आइटी विभाग की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:34 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया भारतीय जनता पार्टी की ताकत: कामेश्वर
इंटरनेट मीडिया भारतीय जनता पार्टी की ताकत: कामेश्वर

श्रावस्ती: भाजपा कार्यालय पर जिला सोशल मीडिया व आइटी विभाग की कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश आइटी संयोजक कामेश्वर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय आइटी संयोजक मानस मित्रा तथा प्रदेश आइटी सह अभिषेक मौजूद रहे। इंटरनेट मीडिया को भारतीय जनता पार्टी की ताकत बताया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि इंटरनेट मीडिया भारतीय जनता पार्टी की ताकत है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं कार्यो व निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाती है। साथ ही विरोधियों के दुष्प्रचार, दोहरे चरित्र, समाज व मानवता के विरुद्ध कार्यो से जनता को अवगत कराती है। इनके कार्यो की कई बार प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने सराहना की है। आधुनिक युग में हर व्यक्ति की आवश्यक जरूरतों में से मोबाइल एक है। यह ऐसे योद्धा हैं, जिसके लिए एक पंक्ति बिल्कुल सटीक बैठती है- 'जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि'। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो व महत्वपूर्ण निर्णयों को जहां चाहे वहां पहुंचा सकते हैं।

क्षेत्रीय आइटी संयोजक ने कहा कि भाजपा ने बूथ स्तर तक संगठन का निर्माण किया है। अब कार्यकर्ताओं को जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक अपनी इंटरनेट मीडिया की टीम को खड़ा करना है। भाजपा कार्यकर्ता के पास जनता को बताने के लिए सरकार की इतनी कल्याणकारी योजनाएं व कार्य हैं कि इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ता के पास पूरे वर्ष का कार्य रहता है।

संचालन जिला सोशल मीडिया प्रमुख नेकराम पांडेय ने किया। जिला आइटी संयोजक ज्ञान प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री रमन सिंह, जिलामंत्री अरुण पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी, राकेश साहू, रवि त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी