वीएलई को दें पंचायत सहायक की जिम्मेदारी

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर वीएलई एसोसिएशन ने सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:33 PM (IST)
वीएलई को दें पंचायत सहायक की जिम्मेदारी
वीएलई को दें पंचायत सहायक की जिम्मेदारी

श्रावस्ती : ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद पर जनसेवा केंद्र संचालकों की भर्ती करने की मांग करते हुए गुरुवार को वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेनेयोर) एसोसिएशन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम योगानंद पांडेय को सौंप कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा एंट्री/कंप्यूटर आपरेटर/पंचायत सहायक की भर्ती होनी है। इसमें हर ग्राम पंचायत में उपस्थित कार्यरत वीएलई को नियुक्त दी जाए। सीएससी वीएलई के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर सीएससी ग्रामीण स्टोर के तहत हर घर तक रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य किया गया। यह कोशिश निरंतर जारी है। कई वर्षों से लगातार अनेक प्रकार की सेवाओं का प्रयोग तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। इस सेवा के बदले अत्यंत अल्प कमीशन दिया जा रहा है। इसके बावजूद वीएलई जन-जन तक निष्ठा के साथ योजनाएं पहुंचा कर लोगों को लाभांवित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते पारदर्शिता के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पंचायत सहायक के पद पर ग्राम प्रधान अपने सगे संबंधियों की नियुक्ति कर विकास योजनाओं का दुरुपयोग करेंगे। लंबे समय से शासन के कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी रखने वाले जनसेवा केंद्र संचालकों को इस पद पर प्राथमिकता के साथ तैनाती दी जाए। संगठन के सचिव अरविद मौर्य, कोषाध्यक्ष गुलफाम अहमद, रवि मोहन पांडेय, शेषधर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी