यातायात नियमों का पालन कर बचाएं जीवन

जागरण टीम श्रावस्ती सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की ओर से जिलेभर में विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:13 AM (IST)
यातायात नियमों का पालन कर बचाएं जीवन
यातायात नियमों का पालन कर बचाएं जीवन

जागरण टीम, श्रावस्ती: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की ओर से जिलेभर में विभिन्न आयोजन हुए। माध्यमिक स्कूलों में चित्रकला, रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जगह-जगह नुक्कड़-नाटक कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सजग किया गया।

सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला, रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में हुआ। प्रतियोगिता का परिणाम भी जारी कर दिया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि आदर्श शुक्ला को प्रथम, सूरज शर्मा को द्वितीय तथा अनुराग पाठक को तीसरा स्थान मिला। प्रथम पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप, तीन हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के लिए दो हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भूदेश्वर पांडेय मौजूद रहे। इसी क्रम में गिलौला के खुटेहना तिराहे पर गोंडा के मंथन कल्चरल सोसाइटी के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। नाबालिग बच्चों को बाइक न चलाने, हेलमेट पहनने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने समेत सड़क पर लगे यातायात संकेतकों का पालन करने को बताया गया। कलाकरों में दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक, दिनेश कश्यप, काíतकेय मिश्र, वर्षा कश्यप, रामप्रीत आदि शामिल रहे। एसआरटीओ प्रशासन क्यू डब्ल्यू खान, प्रधान सहायक ओपी मिश्र, लेखाकार सुरेंद्र कुमार, अमरदीप साहू, शिवम सिंहा, टीएन भट्ट आदि मौजूद रहे।

-----------

चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण-

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय व भिनगा सीएचसी में टैंपो, टैक्सी, ट्रक, बस, स्कूल बस समेत व्यवसायिक वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण के लिए कैंप लगाया गया। चिकित्सक डॉ. श्याम मिश्रा ने नेत्र परीक्षण किया। चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। अभियान चलाकर सीट बेल्ट व हेलमेट की जांच हुई। ट्रैक्टर-ट्रालियों में परावर्ती टेप लगाया गया।

chat bot
आपका साथी