श्रावस्ती भी पहुंचा टिड्डियों का दल, किसानों की बढ़ी चिता

कृषि महकमा अलर्ट हुआ साथ ही टीन व थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने में किसान जुटे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:12 AM (IST)
श्रावस्ती भी पहुंचा टिड्डियों का दल, किसानों की बढ़ी चिता
श्रावस्ती भी पहुंचा टिड्डियों का दल, किसानों की बढ़ी चिता

श्रावस्ती : सीतापुर से बहराइच होते हुए टिड्डियों का दल शनिवार शाम श्रावस्ती पहुंच गया। टिड्डियों के दल के पहुंच जाने से किसानों के माथे पर चिता की लकीरें गहरा गई हैँ। किसान बचाव के लिए परिवार के साथ खेतों में जुट गए हैं। टीन, थाली व शंख बजाने के साथ शोर मचाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। कृषि महकमा भी अलर्ट हो गया है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

टिड्डी दल बहराइच से होते हुए पहले गिलौला पहुंचा। इसके बाद रतनापुर, सोनवा से होते हुए भिनगा की ओर पहुंच गया है। टिड्डियों का दल खेतों में पहंचकर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने में जुटा है। किसानों का कहना है कि कृषि विभाग ने अगर कदम नहीं उठाए तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी। जिले में टिड्डियों के हमले को देखते हुए कृषि महकमा अलर्ट हो गया है। कृषि विभाग का दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हो गया है। प्रभारी उप कृषि निदेशक आरपी राना ने बताया कि जिले में टिड्डियों का दल पहुंच चुका है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि टिड्डियों के हमले से निपटने के लिये अग्निशमन के दो वाहन, 12 ट्रैक्टर माउंट स्प्रेयर, 150 फुट स्प्रेयर के अलावा 512 विभागीय पावर स्प्रेयर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम में नगर निकाय के चार टैंकर व एक ट्रैक्टर छिड़काव यंत्र को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास टिड्डी से बचाव के लिए क्लोरोपायरिफॉस भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। टिड्डी नियंत्रण में लगाए गए टीमों को जिले के विभिन्न्न क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है। वे स्वयं गिलौला क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिए हैं। गिलौला के तिलकपुर मोड़, बरांवा हरगुन, बंतवारा आदि गांवों में टिड्डियों का पहुंच गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, जिला कृषि विकास अधिकारी विकास राणा भी बरांवा हरगुन में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी