कोरोना काल में बदला उपहारों को देने का अंदाज

कोरोना काल में बदला उपहारों को देने का अंदाज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:19 PM (IST)
कोरोना काल में बदला उपहारों को देने का अंदाज
कोरोना काल में बदला उपहारों को देने का अंदाज

इकौना(श्रावस्ती): वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे हालातों ने मांगलिक अवसरों पर दिए जाने वाले उपहारों का अंदाज बदल दिया है। अब विशेष अवसरों पर दिए जाने वाले उपहारों में कोरोना से बचाव संबंधी वस्तुओं ने अपनी जगह बना ली है। शादी-विवाह, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे अवसरों पर उपहार देने की परंपरा है। अमूमन लोग ऐसे अवसरों पर दैनिक उपयोगी सामान, कपड़े, सजावटी शोपीस व पुस्तकें भेंट करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों के जीने का अंदाज भी बदल दिया है।

कोरोना से बचाव के सामान सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, हैंडवाश आदि दैनिक उपयोगी सामानों की सूची में जगह बना चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए इन सामानों का उपयोग करने की प्रेरणा देना भी सामाजिकता माना जाने लगा है। इसलिए लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अनलॉक में नियमों के तहत शुरू हुए मांगलिक आयोजनों में दिए जाने वाले उपहारों में कोरोना से बचाव संबंधी वस्तुएं भी शामिल हो गई हैं। कुछ कंपनियों ने भी समय की नब्ज पहचान कर सुरक्षा किट लांच कर दिए हैं। रंग-बिरंगे कपड़ों से मैच करते मास्क भी दुकानों की गिफ्ट गैलरी में जगह बना चुके हैं और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार सूर्य कुमार बताते हैं कि रंग-बिरंगे मास्क की मांग बढ़ी है। उपहारों के बजाय लोग सुरक्षा किट खरीद रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतेंद्र शुक्ल कहते हैं कि कोरोना संक्रमण ने जिस तेजी से रफ्तार पकड़ी है। आने वाले दिनों की भयावह तस्वीर आंखों के सामने घूम जाती है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगे, इसके लिए हम लोगों ने यह विचार किया है कि गिफ्ट आइटम की जगह पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट उपहार में दिया जाय। इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी