समिति सचिवों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने बुधवार से जूनियर हाई स्कूल भिनगा के परिसर में अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:38 PM (IST)
समिति सचिवों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना
समिति सचिवों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने बुधवार से जूनियर हाई स्कूल भिनगा के परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे समिति के सचिवों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में भी सभी समिति के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी की। समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार पाठक ने कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारियों की भांति सचिव व सभी कर्मचारियों को राजकीय कोष से वेतन देने, पैक्स कर्मचारियों का बकाया वेतन शीघ्र भुगतान कराने व पैक्स सचिव एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग शामिल है।

chat bot
आपका साथी