45 और मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत

कोरोना के 890 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:34 PM (IST)
45 और मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत
45 और मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत

श्रावस्ती: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से जिले में दो और मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 32 हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 45 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है, जबकि 81 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन किट व ट्रूनॉट मशीन से लगातार जांच कराई जा रही है। अब तक कुल तीन लाख 17 हजार 210 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इनमें से तीन लाख 16 हजार 205 की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। इस रिपोर्ट में 3317 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 2395 लोग संक्रमण से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हुई है।

सीएमओ ने बताया कि 45 नए पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 890 हो गई है। इनमें से 57 का इलाज एल-2 अस्पताल भंगहा में चल रहा है। होम आइसोलेशन में भर्ती 865 मरीजों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घण्टे में 81 लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं।

घर बैठे फोन मिलाएं, पाएं चिकित्सक की सलाह

श्रावस्ती: कोरोना संकट काल के दौरान लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं, लेकिन मौसमी बुखार, जुकाम व खांसी समेत अन्य सामान्य बीमारियों को लेकर मन में कई तरह के सवाल हैं। इन प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जिले के विशेषज्ञ चिकित्सक मोबाइल फोन पर राय देंगे।

घर बैठे फोन मिलाकर चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मिश्र-7985654075, डॉ. ध्रुव मिश्र-8605360733 और डॉ. प्रदीप कुमार 8355000025 के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह चेस्ट फिजीशियन डॉ. एमएल वर्मा -9792969400, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नासिर कमाल -7905212108, डॉ. संध्या -9455833958, डॉ. रामगोपाल -9838453157, महिला चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिभा शुक्ला -9473896141, डॉ. दीपशिखा मिश्रा -9452111508, नाक, कान, गल्ला रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीम -8795646851, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक यादव -9956401111, डॉ. अजय गौतम-9453122326, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. फणींद्र तिवारी -9670482618, डॉ. राजेश पटेल -6387437729, जनरल फिजीशियन डॉ. अरविद -9415054445 के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी