ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

श्रावस्ती : हरिहरपुररानी ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रातीय विकास दल द्वारा ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:48 PM (IST)
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

श्रावस्ती : हरिहरपुररानी ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रातीय विकास दल द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। जिला युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल अधिकारी आनंद स्वरूप और जिला पंचायत सदस्य रमन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

आठ सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में रक्षा राम, श्रवण कुमार और विजय कुमार को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

आठ सौ मीटर बालिक वर्ग की दौड़ में ममता, पूजा और जुबेदा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 1500 मीटर में बालक वर्ग में धमर्ेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार और शिवानंद को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद बालक वर्ग में सोनू, विजय व उमेश मिश्रा को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में कमाल अहमद, धमर्ेंद्र वर्मा, सोनू तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में जुबेदा, पूजा और गायत्री क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की कबड्डी में अमवा की टीम विजेता और खरगौरा की टीम उप विजेता रहीं। बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में सोन, शिवानंद और रितेश पाठक को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की सौ मीटर रेस में ममता, पूजा देवी और अर्चिता तिवारी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। चार सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में शिवानंद, श्रवण कुमार और सोनू को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

इस मौके पर पूर्व जिला कमाडेंट पीआरडी आरएल पाडेय, प्रधान शिक्षक प्रकाश नरायण पाठक, शिक्षक सोहन लाल यादव, जाकिर हुसैन, मुनव्वर हुसैन, अमरेंद्र पाठक, विष्णु दत्त अस्थाना व निर्मल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी