नुक्कड़ नाटक से अंधविश्वास पर वार

इकौना (श्रावस्ती): जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने के संदेश के साथ 22वीं जनपदीय भारत स्काउट्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:49 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से अंधविश्वास पर वार
नुक्कड़ नाटक से अंधविश्वास पर वार

इकौना (श्रावस्ती): जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने के संदेश के साथ 22वीं जनपदीय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रैली संपन्न हो गई। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डीआइओएस अनूप कुमार मौजूद रहे।

चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कालेज में मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट व गाइड हमेशा अनुशासित रहते हैं और अनुशासन में रहकर के अपनी ऊंचाइयों को पाने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं। जिला मुख्य आयुक्त ज्योति प्रकाश पाडेय ने कहा स्काउट एवं गाइड कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार होते हैं, यह अपने कर्तव्य का पालन संस्था के नियमानुसार करते हैं। प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव ने कहा कि स्काउट्स व गाइड्स को बचपन से ही अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठ साहसी बनने की सीख मिलती है। इसके पूर्व प्रतिभागियों ने मीनार, तंबू, पुल निर्माण का प्रदर्शन किया। सास्कृतिक सत्र में लोकगीत, कव्वाली प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जेतवन इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्वर्ग नर्क नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर समाज में व्याप्त अंधविश्वास के प्रति सचेत किया। यहां प्राचार्य राम सूरत त्रिपाठी, महाराज कुंवर त्रिपाठी, कमलेश कुमार द्विवेदी, कामाख्या प्रसाद पाठक, राजेश कुमार यादव व शशि भूषण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी