कंबाइन व चालक को ले जाने के विरोध में सड़क जाम

10 मिनट तक लगा रहा जाम घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी समझा-बुझाकर हटवाया जाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 AM (IST)
कंबाइन व चालक को ले जाने के विरोध में सड़क जाम
कंबाइन व चालक को ले जाने के विरोध में सड़क जाम

संसू, जमुनहा(श्रावस्ती) : सोनवा थाना क्षेत्र के चिचड़ी गांव से खेत में चल रही कंबाइन व चालक को पुलिस द्वारा ले जाने के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। लक्ष्मननगर-गिलौला मार्ग जाम कर दिया। लगभग 10 मिनट तक जाम लगा रहा। एएसपी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

चिचड़ी गांव के रवि कुमार की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बाल गोविद के धान के खेत में शव बरामद हुआ था। इस दिन कंबाइन से धान काटा जा रहा था। लक्ष्मननगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी गुरुवार को चिचड़ी गांव पहुंचकर चल रही कंबाइन व उसके चालक को पूछताछ के लिए ले जाने लगे। इससे गांव के लोग नाराज होकर लक्ष्मननगर-गिलौला मार्ग जाम कर दिया। लगभग 10 मिनट तक जाम लगा रहा। मौके पर सोनवा व गिलौला पुलिस के साथ एएसपी बीसी दूबे पहुंच गए। लोगों से पूछताछ किया। घटना का खुलासा करने के लिए पांच दिन की मोहलत मांगी। एएसपी के समझाने पर ग्रामीण नरम पड़ गए और जाम हटा दिया।

chat bot
आपका साथी