उद्यमों के भविष्य को खतरे में डाल रहीं जर्जर सडकें

सड़कों की बदहाली के चलते व्यापार व उद्यम पर पड़ रहा गहरा असर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
उद्यमों के भविष्य को खतरे में डाल रहीं जर्जर सडकें
उद्यमों के भविष्य को खतरे में डाल रहीं जर्जर सडकें

जासं, श्रावस्ती : और तो और सड़कों की खस्ताहाली अब उद्यमों के भविष्य को भी खतरे में डाल रही है। भिनगा-लक्ष्मनपुर मार्ग हो या भिनगा-सेमरी मार्ग हो या फिर सेमरी चौराहा से खरगौरा मोड़ को जाने वाली सड़क हो। इन सड़कों की बदहाली के चलते व्यापार और उद्यम पर गहरा असर पड़ रहा है। होने वाले व्यवसायिक निवेश भी प्रभावित हो रहे हैं।

लक्ष्मनपुर बाजार को भिनगा से उद्यम और कारोबार का ऑक्सीजन मिलता है। यहां से सामानों को ले जाकर व्यापारी बिक्री करते हैं। कारोबारी भरपूर मेहनत भी करते हैं, लेकिन इस क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क में गड्ढों के सिवाय कुछ नजर नही आ रहा है। भिनगा से लक्ष्मनपुर जाने वाली सड़क तकरीबन 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराई गई थी। गारंटी अवधि में ही यह सड़क टूटकर जर्जर हो गई। सड़क की न तो मरम्मत कराई गई और न ही इसके निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव ही भेजा गया। भिनगा कोतवाली से कुछ दूर चलने पर पानी टंकी के पास सड़क पर इतने बड़े गड्ढे बन गए हैं कि घुटनों तक पानी भरा रहता है। इसके आगे भयापुरवा गांव में भी सड़क की स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि बीच गांव में लबालब पानी भरा रहता है। रेहली डिप पर सड़क की बदहाली आलम यह है कि यहां पर कमर तक पानी भरा रहता है। भारी बारिश में आवागमन ठप हो जाता है। टेंपो चालक लोगों से 20-20 रूपये लेकर डिप को पार कराते हैं। कमोबेश यही स्थिति भुजंगा गांव की है। यहां सड़क इतनी धंस गई है कि हरदम पानी भरा रहता है। लगभग 50 मीटर सड़क पर चलना मुश्किलों से भरा रहता है। संभारपुरवा गांव के पास तो स्थिति और विकट है। जवाहर नवोदय से आने वाले कर्मचारी व बच्चों के साथ उद्यमी जलभराव को लेकर परेशान रहते हैं। इसी मार्ग पर मुड़कट्टी के पास पुल टूट जाने से सड़क की खस्ताहाली पर सीधा असर पड़ रहा है। भिनगा से सेमरी चौराहा जाने वाली सड़क भिनगी से ही अपनी दर्दनाक दास्तां बयां करना शुरू कर देती है। तकरीबन आठ किमी सड़क पर कोई ऐसी जगह नही है जहां गड़ढे न हों। आठ किमी का सफर तय करने में लगभग एक घंटे लग जाते हैं। यह हाल तब है जब यह सड़क अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल श्रावस्ती को जोड़ती है। श्रावस्ती से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का जिला मुख्यालय पर भी आना-जाना होता है। सेमरी चौराहा से खरगौरा मोड़ जाने वाली सड़क की बदहाली जगजाहिर है। सेमरी चौराहा के कारोबारी भिनगा व खरगौरा मोड़ से सामानों को लाते हैं। सड़क की खस्ताहाली का सीधा असर उद्यम व व्यवसाय पर पड़ रहा है। इसके बाद भी न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही अधिकारी इन सड़कों के निर्माण पर गंभीर दिया रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि भिनगा से सेमरी चौराहा सड़क निर्माण के लिए लगभग 11 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। भिनगा-लक्ष्मनपुर व सेमरी चौराहा-खरगौरा मोड़ सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी