बारिश से 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

संसू मल्हीपुर(श्रावस्ती) तराई में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से जमुनहा तहसील के मनवरि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:09 AM (IST)
बारिश से 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न
बारिश से 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

संसू, मल्हीपुर(श्रावस्ती): तराई में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से जमुनहा तहसील के मनवरिया दीवान गांव स्थित लगभग 50 बीघे खेत में पानी भर गया है। इससे खेत में लगी गेहूं की फसल खराब हो गई है। किसानों ने प्रशासन से फसल का मुआवजा देने की मांग की है।

शुक्रवार को दिन में बूंदाबांदी व रात में हुई झमाझम बारिश से मनवरिया दीवान गांव के पास गेहूं के खेतों में पानी भर गया। किसान अब्दुल कादिर पुत्र करीम, जाकिर हुसैन पुत्र अब्बास अहमद, सलीम पुत्र कमरुद्दीन, जब्बार, अंबालाल पुत्र भरोसे, दिनेश पुत्र छेदीराम, रियासत, नसीम पुत्र समद, अजीज पुत्र यार मोहम्मद आदि ने बताया कि पूंजी लगाकर खेत में गेहूं की बोवाई की थी। बारिश निकल गई है, लेकिन खेत में पानी भरा हुआ है। 50 बीघे से अधिक खेत जलमग्न होने से फसल पूरी तरह खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत एसडीएम से की गई है। जांच करवाकर आपदा राहत दिलाने की अपेक्षा की गई है। इसमें कई किसान ऐसे हैं कि जिनकी पूरी फसल जलमग्न है। सहायता राशि नहीं मिली तो इन परिवारों को भूखे पेट सोना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी