रिमझिम फुहारों से तर-बतर हुई तराई

खेतों में तेज हुआ धान की नर्सरी लगाने का काम रास्तों पर जलभराव से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:01 PM (IST)
रिमझिम फुहारों से तर-बतर हुई तराई
रिमझिम फुहारों से तर-बतर हुई तराई

श्रावस्ती : शनिवार रात से ही तराई में हो रही रिमझिम बारिश से रविवार को पूरे दिन जारी रही। रिमझिम फुहारों के पड़ने से मौसम खुशगवार हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। खेतों में धान की नर्सरी लगाने का काम तेज हो गया। लगातार बारिश से रास्तों पर लोग जलभराव की समस्या से जूझते देखे गए।

कई दिनों से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। खेतों में पानी भर जाने से धान की नर्सरी डालने का काम शुरू हो गया। बारिश से गन्ना, आम व केले की फसल को भी फायदा होना बताया जा रहा है। लगातार बारिश से भिनगा तहसील परिसर में जलभराव हो गया। नगर में कई स्थानों पर रास्ते पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई। जमुनहा में मधवापुर घाट पर सड़क की कटान को देखते हुए जमुनहा एसडीएम प्रवेंद्र कुमार ने घाट का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। सिरसिया ब्लाक मुख्यालय के बालापुर मोड़ से सोनपथरी जाने वाले मार्ग पर जलभराव हो गया। इससे सोनपथरी जाने वाले श्रद्धालुओं समेत राहगीरों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। यही स्थिति हनुमान मंदिर चौराहे से नूतन बस्ती जाने वाले मार्ग की बनी है।

20 तक जारी रहेगी बारिश

कृषि वैज्ञानिक डा. विनय कुमार ने बताया कि यह बारिश धान व गन्ने की फसल के लिए फायदेमंद हैं। दलहनी फसलों को इससे नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

chat bot
आपका साथी