घटतौली का विरोध किया तो कोटेदार ने की अभद्रता

सिरसिया के जानकीनगर कला गांव का मामला पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 11:20 PM (IST)
घटतौली का विरोध किया तो कोटेदार ने की अभद्रता
घटतौली का विरोध किया तो कोटेदार ने की अभद्रता

संसू, श्रावस्ती : विकास क्षेत्र सिरसिया के जानकीनगर कला गांव में राशन वितरण के दौरान घटतौली का विरोध करना ग्रमीणों को महंगा पड़ गया। दबंग कोटेदार ने विरोध कर रहे लोगों के साथ अभद्रता करते हुए बिना राशन दिए भगा दिया। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।

गांव में राशन का वितरण हो रहा था। इस दौरान कोटेदार की ओर से वजन में घटतौली कर वितरण किया जा रहा था। राशन कार्ड धारकों ने इसका विरोध करते हुए कोटेदार की दुकान के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटतौली के बारे में पूछने पर कोटेदार गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। कार्डधारक बैधी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह राशन लेने के लिए कोटे की दुकान पर गई तो उसके साथ अभद्रता की गई और बिना राशन दिए बिना वापस कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार प्रति यूनिट पर पांच किलो राशन देती है, लेकिन कोटेदार द्वारा चार से साढ़े किलो तक ही राशन दिया जाता है। कार्ड धारक धीरज का आरोप है कि सुबह राशन लेने गया तो कोटेदार का भतीजा दुकान पर बैठा था। उसने भगा दिया। कोटेदार की अभद्रता से गांव के लोग परेशान हैं। जिलापूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। घटतौली व अभद्रता का मामला सही पाया गया तो कोटेदार पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी