प्राइवेट बिल्डरो को जल संरक्षण की परवाह नहीं

बहुमंजिला भवनों में वाटर हार्वेस्टिग की नहीं है कोई व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:26 PM (IST)
प्राइवेट बिल्डरो को जल संरक्षण की परवाह नहीं
प्राइवेट बिल्डरो को जल संरक्षण की परवाह नहीं

श्रावस्ती : शुद्ध पेयजल की किल्लत न हो, इसके लिए धरती के गिरते जलस्तर को दुरुस्त रखने की जरूरत है। वर्षा जल संचयन के बिना यह संभव नहीं है। प्राइवेट बिल्डर्स को इसकी परवाह नहीं है। भिनगा व इकौना नगर में बने बहुमंजिला भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

जिला मुख्यालय भिनगा समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में निजी बिल्डरों की ओर से दर्जनों बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया गया। इन भवनों में वर्षा जल संचयन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सरकारी आदेशों को ताख पर रखकर बनी इमारतों में व्यावसायिक गतिविधियां भी धड़ल्ले से चल रही हैं। भिनगा नगर के नई बाजार में बाबूजी कांप्लेक्स स्थित है। इसमें वी-बाजार माल समेत दर्जनों दुकानें चल रही हैं। इस बहुमंजिला भवन में वर्षा जल संचयन की कोई व्यवस्था नहीं है। वी-बाजार के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी जानकारी में इस इमारत में रेन वाटर हार्वेस्टिग की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर में स्थित ट्रेंड्स फन मार्ट के भवन निर्माण में भी रेन वाटर हार्वेस्टिग का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। इकौना नगर में भी बहराइच के निजी बिल्डरों की ओर से एक दर्जन से अधिक भवनों का निर्माण कराया गया है। सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग की व्यवस्था नदारद है। वर्षा जल संचयन न हो पाने से जल संरक्षण की उम्मीद भी धुंधली नजर आती है।

प्रस्ताव के बिना नहीं जारी किया जाता नक्शा

नगरपालिका परिषद भिनगा के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार भारती ने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी भवन का नक्शा रेन वाटर हार्वेस्टिग के प्रस्ताव के बिना पास नहीं किया जाता है। प्राइवेट बिल्डर्स के नक्शे में भी इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नक्शे के अनुसार भवन में व्यवस्था नहीं की गई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी