डीएम के निरीक्षण में गायब मिले अफसर व कर्मचारी

वेतन रोकने के निर्देश स्पष्टीकरण तलब डीएम के एक्शन से मचा हड़कंप जासं श्रावस्ती डीए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:39 PM (IST)
डीएम के निरीक्षण में गायब मिले अफसर व कर्मचारी
डीएम के निरीक्षण में गायब मिले अफसर व कर्मचारी

वेतन रोकने के निर्देश, स्पष्टीकरण तलब, डीएम के एक्शन से मचा हड़कंप

जासं, श्रावस्ती : डीएम टीके शिबु ने शुक्रवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले। गायब अफसरों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया है। डीएम ने कहा कि अब शासकीय कार्यालयों में समय से उपस्थित न होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों व कर्मचारियों को दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। समय से उन्हें दफ्तर भी पहुंचना होगा, नहीं तो गैर हाजिर मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएम के निरीक्षण में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह अनुपस्थित मिले। इनका वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। वरिष्ठ सहायक रामशंकर द्विवेदी तीन दिसंबर को बिना किसी सूचना के गायब थे। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता, वरिष्ठ सहायक मदन लाल मौर्य, कनिष्ठ सहायक वसल्लम खां अनुपस्थित मिले। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी, डीपीओ आशा सिंह आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय से बाहर हैं। नरेंद्र कुमार यादव आकस्मिक अवकाश पर हैं, पंजिका में कोई प्रार्थनापत्र नहीं मिला। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राजू प्रसाद, औषधि निरीक्षक बहराइच के पास इस जिले का अतिरिक्त प्रभार है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि उनकी उपस्थिति इस जिले के कार्यालय में दर्ज नहीं हो रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि बहराइच डीएम को पत्र लिखकर उनकी उपस्थिति का कोई दिन निर्धारित कराया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रमेश सिंह बोट, कनिष्ठ सहायक व रवि कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक निर्धारित वेशभूषा में कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। डीएम ने विकास भवन के विभिन्न विभागों के हर पटल पर जाकर उपस्थिति का जायजा लिया। डीएम के इस एक्शन से अफसरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी