क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं बाढ़ चौकी प्रभारी

बैठक कर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा मधवापुर के पास हो रही कटान का लिया जायजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:08 AM (IST)
क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं बाढ़ चौकी प्रभारी
क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं बाढ़ चौकी प्रभारी

संसू, श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम यशु रुस्तगी ने की। उन्होंने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों को 20 अगस्त तक अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि पूर्व के वर्षो के अनुभवों के आधार पर आगामी 20 अगस्त तक राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना बनी रहती है। इस दौरान जलस्तर घटता-बढ़ता रहता है। ऐसे में अचानक बाढ़ आई तो भारी तबाही हो जाएगी। हमें स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखना है। जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होता है तो तत्काल राहत एवं बचाव संबंधी कार्य शुरू कर देना होगा। डीएम ने कहा कि बीते वर्षो में बाढ़ से हुए नुकसान के अनुभव को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारियां दुरुस्त कर लें।

उधर जमुनहा क्षेत्र में मधवापुर घाट पर बने पुल को जोड़ने वाले भिनगा-मल्हीपुर मार्ग को आगोश में ले रही नदी की स्थिति का डीएम ने जायजा लिया। मौके पर पहुंची डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को युद्धस्तर पर कार्य पूरा कर कटी सड़क का मरम्मत कराने का निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी