2,176 प्रसूताओं को नहीं मिला जेएसवाई का लाभ

जागरण संवाददाता श्रावस्ती जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:11 AM (IST)
2,176 प्रसूताओं को नहीं मिला जेएसवाई का लाभ
2,176 प्रसूताओं को नहीं मिला जेएसवाई का लाभ

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीएम यशु रूस्तगी ने की। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पता चला कि जिला अस्पताल में 350, इकौना सीएचसी में 288, भंगहा में 359, गिलौला में 287, मल्हीपुर में 374, सिरसिया में 293 व भिनगा में 225 संस्थागत प्रसव वाली महिलाओं को अभी तक जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिला है। इस पर डीएम ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर लंबित भुगतान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

एंबुलेंस संचालन की समीक्षा के दौरान पता चला कि मल्हीपुर सीएचसी की 108 सेवा की एक एंबुलेंस खराब है। डीएम ने तत्काल सीएमओ को एंबुलेंस को दुरुस्त कराने कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने वीएचएनडी केंद्रों से अति कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए स्थापित एनआरसी पर भेजें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में लगे चिकित्सक व पैरा मेडिकल कर्मी शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करें। इसके साथ ही सास बहू सम्मेलन, नई पहल किट, लक्ष्य कार्यक्रम में प्रगति डीएम ने आदि की बिदुवार सूचना देने का निर्देश दिया। सीडीओ अवनीश राय, सीएमओ डॉ. वीके सिंह, डिप्टी सीएमओ मुकेश मातनहेलिया, डीपीओ आशा सिंह, एबीएसए अखिलेश यादव, डब्ल्यूएचओ की डॉ. प्रिया बंसल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी