श्रावस्ती मे गन्ने के खेत में भागे कार सवार

घेराबंदी कर गन्ने के खेत को खंगाल रही पुलिस वाहन को पुलिस ने लिया हिरासत में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
श्रावस्ती मे गन्ने के खेत में भागे कार सवार
श्रावस्ती मे गन्ने के खेत में भागे कार सवार

श्रावस्ती : कानपुर की घटना के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। शनिवार को श्रावस्ती पुलिस वीरपुर चौराहे के पास विशेष चेकिग अभियान चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जा रही मारुति कार को पुलिस ने रोका तो वाहन सवार वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने गन्ने के खेत की घेराबंदी कर तलाशी ली, लेकिन वाहन सवार भागने में सफल रहे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। देर शाम तक पुलिस भागे लोगों की तलाश में गन्ने के खेत में कांबिग करती रही।

शनिवार को वीरपुर चौराहा पर संदिग्ध परिस्थितियों में जा रही ब्रेजा कार को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने रोका तो दो लोग वाहन से उतर कर गन्ने के खेत की ओर भाग गए। सूचना पर पुलिस चौकी श्रावस्ती प्रभारी अनिल दीक्षित, रमवापुर प्रभारी इंद्रजीत व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कनौजिया, क्राइम ब्रांच पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गन्ने के खेत में गहन तलाशी ली गई, लेकिन वाहन सवार हाथ नहीं आए। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। इस घटना से वीरपुर चौराहे पर दो घंटे तक अफरातफरी व्याप्त रही। कानपुर की घटना के फरार आरोपित को लेकर घंटों कयासों का दौर जारी रहा।। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन में से गांजा बरामद किया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर पता लगाया जा रहा है कि वाहन का मालिक कौन है और कौन लोग बैठ कर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस के आरोपित रहे हों।

chat bot
आपका साथी