जांच करने गए लेखपाल को खनन माफियाओं ने घेरा

जान से मारने की दी धमकी चालक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
जांच करने गए लेखपाल को खनन माफियाओं ने घेरा
जांच करने गए लेखपाल को खनन माफियाओं ने घेरा

संसू, इकौना(श्रावस्ती) : इकौना थाना क्षेत्र के डिगुराजोत गांव के पास अवैध बालू खनन के मामले की जांच करने गए लेखपाल को खनन माफियाओं ने घेर लिया। इस दौरान उन्हें जानमाल की धमकी भी दी गई। लेखपाल ने वाहन चालक समेत पांच लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इकौना तहसील के लेखपाल राजाराम वर्मा को एसडीएम ने डिगुराजोत गांव में हो रहे रेत का अवैध खनन रोकने के लिए जांच करने को आदेश दिए थे। 12 अगस्त को मिले आदेश के क्रम में लेखपाल मौके पर जांच करने गए थे। रास्ते में कटरा के पास डिगुराजोत निवासी आनंद कुमार, पवन कुमार आदि ने लेखपाल के वाहन को रोक लिया। लेखपाल की ओर से मोबाइल फोन पर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई तो आरोपित मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि खनन माफियाओं ने कहा कि राजस्व व पुलिस की साठगांठ से खनन होता है। रास्ते में आओगे तो मिटा दिए जाओगे। इकौना तहसील में कार्यरत वाहन चालक को हर माह खर्चा दिया जाता है। मौके से जान बचाकर निकले लेखपाल ने वाहन चालक पर अधिकारियों की छापेमारी की पूर्व सूचना माफियाओं को देने का आरोप लगाया है। साथ ही खनन माफियाओं व वाहन चालक के बीच बातचीत का आडियो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध होने का दावा किया है। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक समेत पांच के विरुद्ध घेराबंदी कर जानमाल धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा व महामारी अधिनियम आदि अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी