दूसरे दिन भी चरम पर रहा काíतक पूíणमा मेले का उत्साह

जागरण टीम श्रावस्ती काíतक पूíणमा के दूसरे दिन भी मेले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:14 AM (IST)
दूसरे दिन भी चरम पर रहा काíतक पूíणमा मेले का उत्साह
दूसरे दिन भी चरम पर रहा काíतक पूíणमा मेले का उत्साह

जागरण टीम, श्रावस्ती: काíतक पूíणमा के दूसरे दिन भी मेले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा। इकौना के सीताद्वार समेत जिले में कई स्थानों पर लगे मेलों में भीड़ उमड़ी। इस दौरान जमकर खरीदारी की गई। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।

सुबह से ही सीताद्वार मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा। मंदिर परिसर सहित घाट के आसपास भारी भीड़ देखी गई। पौराणिक झील में स्नान कर श्रद्धालुओं ने सीता माता मंदिर में पूजा-अर्चना किया। मेले में सजी दुकानों पर भी दिनभर भीड़ बनी रही। चाट स्टाल युवतियों से घिरे देखे गए। मंदिर के बगल में साधुओं की संगत भी आबाद रही। भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इसी प्रकार हरिहरपुररानी के लखरांव व सिरसिया के जनकपुर आदि स्थानों पर भी मेले का आयोजन हुआ।

----------

खूब बिके कृषि यंत्र व मिट्टी के बर्तन

ग्रामीण क्षेत्र के मेले में दूसरे दिन किसानों की संख्या अधिक रही। इसका असर हाथ से बने कृषि यंत्रों की दुकानों पर देखा गया। यहां लोग खेती-किसानी में उपयोग के लिए हंसिया, फावड़ा, कुदाल आदि की खरीदारी करते देखे गए। इसी प्रकार मिट्टी के खिलौने, बर्तन, सुराही व गुल्लक भी लोगों ने खूब खरीदे।

chat bot
आपका साथी