जेडी कृषि को खेत में नही मिला धान प्रदर्शन का बोर्ड

एसडीओ को लगाई फटकार किया जवाब-तलब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
जेडी कृषि को खेत में नही मिला धान प्रदर्शन का बोर्ड
जेडी कृषि को खेत में नही मिला धान प्रदर्शन का बोर्ड

संसू, सोनवा(श्रावस्ती) : संयुक्त कृषि निदेशक पीके गुप्ता ने शुक्रवार को गिलौला ब्लॉक के ककंधू गांव में खरीफ के धान की फसल और ढैंचा के प्रदर्शन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां भी किसानों से हासिल की।

संयुक्त कृषि निदेशक ने ककंधू गांव में पहुंचकर किसानों के धान और ढैंचा पर हुए प्रदर्शन का औचक निरीक्षण किया। नरेंद्र-2065 किस्म के धान का बीज गांव के 12 किसानों को निश्शुल्क दिया गया था। संयुक्त कृषि निदेशक ने कृषि विभाग के एसडीओ मुनव्वर अली को अनियमितता पर फटकार लगाई। प्रदर्शन का क्लस्टर न बनाने और प्रदर्शन बोर्ड न लग पाने का कारण पूछा। किसानों द्वारा लिए गए माइक्रोन्यूट्रीशन और ट्राईकोडर्मा का बिल सम्मिलित न होने से खातों में छूट न पहुंचने की भी अनियमितता पाई गई। गांव के किसानों से किसान सम्मान निधि व कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान के बारे में भी पूछताछ की। इस मौके पर किसान तेजा सिंह, परमानंद, रामगोपाल कैराती, ओम प्रकाश, वेदप्रकाश, कृष्ण बहादुर, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी