डायट प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

संसू, हरिहरपुररानी(श्रावस्ती): बोर्ड परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डायट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:41 PM (IST)
डायट प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
डायट प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

संसू, हरिहरपुररानी(श्रावस्ती): बोर्ड परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डायट प्राचार्य कमलेश कुमार ने ब्लॉक क्षेत्र के इंटर कॉलेजों व माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कमरों की स्थिति देखने के साथ उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का संचालन व वाइस रिकॉर्डर यंत्र को देखा और जांच की।

अचानक अपनी टीम के साथ स्कूलों में पहुंचे डायट प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रधानाचार्यों से संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी ली। कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इसके बाद संचालन कक्ष में आकर सभी कैमरों की फुटेज देखी। प्रश्न पूछकर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर कर मूल्यांकन किया। प्रयोगशाला का भ्रमण कर मौजूद सामग्रियों को देखा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं शीघ्र ही केंद्रों पर पहुंचेंगी। शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी में जुट जाएं। डायट प्राचार्य ने रामदुलारे श्रीवास्तव हरीराम इंटर कॉलेज महेशनगर भंगहा, जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा, बल्देव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज अमवा आदि स्कूलों को देखा।

chat bot
आपका साथी