डीजे के निर्देश पर अवैध कटान का मुकदमा दर्ज

संसू, भिनगा (श्रावस्ती) : निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे लगभग 50 प्रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:48 PM (IST)
डीजे के निर्देश पर अवैध कटान का मुकदमा दर्ज
डीजे के निर्देश पर अवैध कटान का मुकदमा दर्ज

संसू, भिनगा (श्रावस्ती) : निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे लगभग 50 प्रतिशत पेड़ गायब होने के मामले में जिला जज के सख्त रुख के बाद वन विभाग हरकत में आया है। वन रक्षक की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बीट इंचार्ज पर विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए डीएफओ ने वन दारोगा पैकरमा प्रसाद मिश्र को जांच सौंपी है। कार्रवाई से जिला जज को भी अवगत कराया गया है।

नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय के किनारे ग्रीन बेल्ट एरिया विकसित किया गया है। डीएम व एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर स्थित क्षेत्र में लगे हरे शीशम व अन्य प्रजातियों के आधे से अधिक पेड़ चोर काट ले गए हैं। मामले की जानकारी होने पर जनपद न्यायाधीश अर¨वद कुमार पांडेय ने डीएफओ एपी यादव को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर वन रक्षक मुहम्मद हासिम की तहरीर पर भिनगा कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएफओ ने बताया कि जांच टीम गठित की गई है। संबंधित बीट इंचार्ज के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है। कार्रवाई के विषय में जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी