गर्मी में बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

जासं श्रावस्ती जिले में लू व गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:15 AM (IST)
गर्मी में बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
गर्मी में बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

जासं, श्रावस्ती : जिले में लू व गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। प्रदेश के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर गर्मी से होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को लू के लक्षणों के बारे में जागरूक करने के अलावा अस्पतालों में लू के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

गर्मी के मौसम में लू (हीट वेव) से होने वाली बीमारियों से बचाव व उनके नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्वास्थ्य विभाग आमजन को लू के बारे में जागरूक करेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में प्रात:कालीन सत्र में लू के लक्षणों व बचाव के बारे में जागरूक करेगा। अस्पतालों में लू से इलाज की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही साथ ओआरएस घोल व आईवीफ्लुड के पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में दवा व उपकरणों की उपलब्धता व मरीजों को भर्ती करने की सुविधा देने के अलावा जल निगम व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि पीने के पानी की जांच ,खराब पड़े हैंडपंपों की जांच कराई जाए और पोस्टर के जरिए जल जनित बीमारियों के बारे में आम जन मानस को जागरूक किया जाए।

chat bot
आपका साथी