शिविर में 159 मानव व 166 पशुओं का हुआ इलाज

श्रावस्ती: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भचकाही गांव में एसएसबी 62वीं वाहिनी की डी कंपनी गुज्जर गौर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 11:01 PM (IST)
शिविर में 159 मानव व 166 पशुओं का हुआ इलाज
शिविर में 159 मानव व 166 पशुओं का हुआ इलाज

श्रावस्ती: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भचकाही गांव में एसएसबी 62वीं वाहिनी की डी कंपनी गुज्जर गौरी चौकी की ओर से नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 159 मानव तथा 166 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांटी गई।

कमांडेंट सीएस तोमर के निर्देशन में एसएसबी के गोद लिए भचकाही गांव में चिकित्साधिकारी उप कमांडेंट डॉ. नवीन कुमार ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन तालुकदार ने सीमा से सटे गांवों के पशुपालकों के मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, घर के आसपास जलभराव न होने देने, बेटे व बेटी को स्वच्छता का महत्व बताने, खुले में शौच न जाने के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक कमांडेंट भागीरथ लावा, दीपक कुमार के अलावा पैरामेडिकल व पैरावेट स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी