नया कृषि कानून वापस ले सरकार

पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
नया कृषि कानून वापस ले सरकार
नया कृषि कानून वापस ले सरकार

संसू, इकौना(श्रावस्ती) : पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नया कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए इकौना तहसील परिसर में नारेबाजी की। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कृषि कानून को किसानों के हित पर कुठाराघात बताते हुए पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर मे प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए नया कृषि कानून वापस लेने व स्वामी नाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संजय सचान को सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अब्दुल हकीम, मुहम्मद अखलाक, गुलाम मुहम्मद, रहमानी, जमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी