कोरोना से मां-बाप खो चुके बच्चों की देखभाल करेगा बाल संरक्षण विभाग

संसू भिनगा(श्रावस्ती) वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखभाल अब बाल संरक्षण विभाग की ओर से की जाएगी। इसके लिए चाइल्ड लाइन श्रावस्ती के टोल फ्री नंबर 1098 व मोबाइल नंबर 9559397422 पर फोन कर ऐसे लोग संपर्क कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:35 PM (IST)
कोरोना से मां-बाप खो चुके बच्चों की देखभाल करेगा बाल संरक्षण विभाग
कोरोना से मां-बाप खो चुके बच्चों की देखभाल करेगा बाल संरक्षण विभाग

श्रावस्ती : वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखभाल अब बाल संरक्षण विभाग की ओर से की जाएगी। इसके लिए चाइल्ड लाइन श्रावस्ती के टोल फ्री नंबर 1098 व मोबाइल नंबर 9559397422 पर फोन कर ऐसे लोग संपर्क कर सकते हैं।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि आज कल सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश बहुत प्रसारित हो रहे है कि कोरोना के कारण बहुत से बच्चे अनाथ हो गए और उनको कोई भी व्यक्ति उनके परिवार या आसपास से गोद ले सकता है, यह बिल्कुल गलत है, गैर कानूनी और अपराध है। उन्होंने बताया कि अनाथ हुए बच्चों को सिर्फ कानूनी प्रक्रिया के तहत ही गोद लिया जा सकता है। बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर कानूनी रूप से कार्रवाई पूरी की जाती है। किसी संस्था, अस्पताल या व्यक्ति द्वारा सीधे बच्चा गोद लेना या गोद देना दोनों अवैध, कानूनन अपराध है व बच्चों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने बताया कि यदि आपके सामने कोई बच्चों को गोद लेने की पेशकश करता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण ने बहुत सारे परिवारों को तबाह कर दिया है। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके घर के बड़े कोविड संक्रमित हो गए है। बच्चे परेशान हैं। उन्हें देखने वाला कोई नहीं है, कई परिवार ऐसे हैं, जहां माता-पिता कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं तथा बच्चे अनाथ हो गए है और अवसाद में हैं, यदि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आता है तो मदद के लिए चाइल्ड लाइन श्रावस्ती के टोल फ्री नंबर 1098 व मोबाइल नंबर 9559397422 पर संपर्क कर सकते हैं। आपकी एक काल किसी बच्चे का जीवन बचा सकती है।

chat bot
आपका साथी