पुणे से लौटे युवक समेत पांच और मिले कोरोना संक्रमित

कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 हुृई। अब तक दो की मौत हो चुकी है। वहीं 58 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:12 AM (IST)
पुणे से लौटे युवक समेत पांच और मिले कोरोना संक्रमित
पुणे से लौटे युवक समेत पांच और मिले कोरोना संक्रमित

श्रावस्ती : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। भिनगा में चार और इकौना में पुणे से आया युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। इनमें से 58 स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है। 24 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

इकौना ब्लॉक के वीरपुर बाजार निवासी युवक 22 मार्च को पुणे से घर वापस आया था। आठ जून को युवक की भाभी अपने दो बच्चों के साथ पूना से वापस आयी थी। आठ जुलाई को वीरपुर में रैंडम चेकिग के दौरान युवक का सैंपल लिया गया था। 10 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि युवक की भाभी सहित उसके संपर्क मे आए 21 अन्य लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बाजार पूरी तरह बंद कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। भिनगा नगर के पुरानी बाजार मुहल्ले में दो महिलाओं समेत चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि भिनगा नगर में चार व इकौना के बीरपुर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी का सैंपल आठ जुलाई को लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भिनगा नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गई है, जबकि एक की मौत भी हो गई है।

chat bot
आपका साथी