वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट मतदाता दर्ज न होने पाए : दीपक मीणा

श्रावस्ती : मतदाता पुनरीक्षण अभियान इन दिनों जोरशोर से चलाया जा रहा है। बीती एक सितंबर से शुरू हुए इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST)
वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट मतदाता दर्ज न होने पाए : दीपक मीणा
वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट मतदाता दर्ज न होने पाए : दीपक मीणा

श्रावस्ती : मतदाता पुनरीक्षण अभियान इन दिनों जोरशोर से चलाया जा रहा है। बीती एक सितंबर से शुरू हुए इस अभियान का समापन आगामी 31 अक्टूबर को होगा। इस अभियान के तहत आगामी एक जनवरी तक 18 वर्ष या फिर इससे अधिक की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा जिन वोटरों के नाम मतदाता सूची में हैं, वह अपने नाम, पता, उम्र आदि में संशोधन भी करा सकते हैं।

इन अभियान के बारे में 'दैनिक जागरण' से बातचीत करने हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने बताया सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विभागीय कामों के साथ अपने बूथों के हर एक घर पर जाकर सर्वेक्षण करें। इस दौरान इस बाबत विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी दशा में डुप्लीकेट मतदाता अंकित न होने पाये। जिन वोटरों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनसे फार्म-6 भरवाया जाय तथा संबंधित सूचनाएं बीएलओ अपने रजिस्टर में अंकित करें। फार्म-6 के साथ आवश्यक दस्तावेज भी प्राप्त किए जाएं। इसके अलावा यदि किसी मकान में दस से अधिक वोटर हैं अथवा किसी परिवार में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या दो गुनी है तो ऐसे घरों को ब्यौरा भी बीएलओ अपने रजिस्टर में दर्ज करें। यदि कोई मतदाता सामान्यत: निवास नहीं कर रहा है और उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है तो मतदाता सूची से उसका नाम हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगे सभी जोनल और सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए गए है कि वह मतदेय स्थलों का भ्रमण पर वहां मौजूद सुविधाओं की जांच अवश्य कर लें।

chat bot
आपका साथी