किसान दिवस से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण

श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता डीएम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 11:42 PM (IST)
किसान दिवस से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण
किसान दिवस से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण

श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता डीएम दीपक मीणा ने की।

यहां जिलाधिकारी ने किसान दिवस से अधिशाषी अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, एआर को-आपरेटिव तथा जिला प्रबंधक पीसीएफ के अनुपस्थित होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तथा अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में कृषि, सिंचाई/नहर, नलकूप, जल निगम, उद्यान, विद्युत, बैंक एवं भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके विभाग द्वारा किसानों के हित में जिन-जिन योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन योजनाओं का लाभ जिले के हर पात्र किसान को पहुंचाया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि 24 मार्च तक गेंहू क्रय केंद्र की जाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को पंजिका में दर्ज करें तथा उन समस्याओं को गुणवत्ता से निस्तारण करें। बैठक का संचालन जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने किया। इस मौके पर जिला उद्यान निरीक्षक गणेश चंद्र मिश्रा, मत्स्य निरीक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी