स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में मिट गईं दूरियां, तार-तार हुए फासले

अस्पताल का हाल जानने आए स्वास्थ्य मंत्री एक दूसरे से चिपक कर चलते दिखे लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:06 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में मिट गईं दूरियां, तार-तार हुए फासले
स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में मिट गईं दूरियां, तार-तार हुए फासले

श्रावस्ती: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के निरीक्षण में शारीरिक दूरियां पूरी तरह मिट गईं। दो गज फासले का नियम चप्पे-चप्पे पर तार-तार होता नजर आया। अस्पताल में भ्रमण के दौरान मंत्री के साथ भीड़ में शामिल अधिकारी व समर्थक एक दूसरे से चिपक कर चलते देखे गए। यह ²श्य परिसर में मौजूद मरीजों व तीमारदारों को अखर रहा था।

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क लगाकर घर से निकलने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उलंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी तेजी से हो रही है। इसी बीच शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का निरीक्षण तय हुआ तो लगभग एक घंटे पहले पहुंचकर एएसपी बीसी दूबे व एडीएम योगानंद पांडेय ने तैयारियां पूरी करवाई। परिसर में कोई भी बिना मास्क के न दिखे इसके लिए मरीजों के साथ तीमारदारों को भी मास्क वितरित किया गया था। कड़ी मशक्कत कर वार्डों में शारीरिक दूरी दुरुस्त करवाई गई। मंत्री जब परिसर में पहुंचे तो उनके पीछे कारवां था। अस्पताल के प्रवेश द्वार पर स्वागत की औपचारिकता पूरी होने के बाद जब वे सेवाओं का जायजा लेने निकले तो भीड़ भी उनके साथ चल पड़ी। हर कदम पर लोग एक दूसरे से चिपक कर साथ चलते देखे गए। गैलरी में लगी लंबी कतार देख मरीज व तीमारदार अचंभित थे। इस कतार में चिकित्सा कर्मियों व अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल नजर आए। शारीरिक दूरी के टूटे अनुशासन के बारे में पूंछने पर स्वास्थ्य मंत्री ने सैनिटाइजेशन, मास्क व शारीरिक दूरी के फायदे के बारे में जानकारी देते हुए सवाल को टाल गए।

chat bot
आपका साथी