वन टीम के हत्थे चढ़ा अवैध कटान का आरोपी

मल्हीपुर(श्रावस्ती): हरदत्तनगर गिरंट रेंज के अवसान कुंडी जंगल में चोरी से सागौन के पेड़ काटने के आरोप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:17 AM (IST)
वन टीम के हत्थे चढ़ा अवैध कटान का आरोपी
वन टीम के हत्थे चढ़ा अवैध कटान का आरोपी

मल्हीपुर(श्रावस्ती): हरदत्तनगर गिरंट रेंज के अवसान कुंडी जंगल में चोरी से सागौन के पेड़ काटने के आरोपी को वन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के माध्यम से आरोपी को जेल भेजा गया है।

हरदत्तनगर गिरंट वन क्षेत्र के अवसान कुंडी जंगल में 11 सितंबर को चोरी से सागौन के हरे पेड़ काटे गए थे। अवैध कटान को छिपाने के लिए आरोपियों ने बूट खोद कर मिट्टी पाट दिया था। दैनिक जागरण ने जंगल में अवैध कटान की इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद वन टीम ने जांच शुरू की। मौके से पेड़ के अवशेष भी बरामद हुए थे। आरोपी की शिनाख्त होने के बाद रेंजर सालता प्रसाद ने अपनी टीम के साथ सुजानडीह निवासी सोहराब पुत्र रौनक अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी से पेड़ काटना स्वीकार किया। रेंजर प्रसाद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी