बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिवस

श्रावस्ती: पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को जिलेभर में बुधवार को बाल दिवस मनाया गया। इस दा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:39 PM (IST)
बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिवस
बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिवस

श्रावस्ती: पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को जिलेभर में बुधवार को बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में स्वच्छता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद, गोष्ठी एवं मेले का आयोजन हुआ।

हरिहरपुररानी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर रानी में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कक्षा सात के छात्र श्रवण गुप्ता को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया। पांडेयपुरवा मॉडल स्कूल में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय संभारपुरवा में प्रधानाचार्य आरबी मौर्य ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया। मल्हीपुर, गिलौला, जमुनहा आदि क्षेत्र में भी आयोजन हुए।

इकौना: सत्या द आर्यन स्कूल में हुई गोष्ठी में प्रधानाचार्य चंद्र भूषण द्विवेदी ने पं. नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जोरडीह स्थित एडीआरएस गौतम बुद्ध इंटर कालेज में खेल दिवस मनाया गया। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नितिन उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। कैंपस मार्टियस एकेडमी में बाल मेला लगा। प्राथमिक विद्यालय रानीकुंडा, विवेकानंद इंका, जनता इका गोपालपुर, सहित परिषदीय व प्राइवेट स्कूलों में भी बाल दिवस पर कार्यक्रम हुए।

कटरा: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा, गुलरिहा, प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हुए।

इनसेट===

नौनिहालों ने लिया संकल्प

सिरसिया: स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है-मम्मी पापा शर्म करो, शौचालय प्रबंध करो। हम बच्चों ने ठाना है, सिरसिया को स्वच्छ बनाना है आदि स्लोगनों के साथ सिरसिया के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं की स्वच्छता रैली को संकुल प्रभारी अयोध्या प्रसाद राना ने हरी झडी दिखा कर रवाना किया। रैली ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी