बाल विवाह की सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार

संवादसूत्र श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:05 AM (IST)
बाल विवाह की सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार
बाल विवाह की सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार

संवादसूत्र, श्रावस्ती: कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान कुप्रथा पर रोक लगाने में आम नागरिकों से मदद की अपेक्षा की गई। बाल विवाह की सूचना देने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा हुई।

डीएम यशु रूस्तगी ने ग्राम प्रधानों, सभासदों, बुद्धजीवियों व धर्मगुरुओं से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के लड़के अथवा लड़की का कहीं विवाह हो रहा हो तो उसे रोकें। यदि संबंधित पक्ष न मानें तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। बाल विवाह की जानकारी देने वाले व्यक्ति की सूचना सही पाए जाने पर एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। डीडीओ विनय कुमार तिवारी, एसडीएम चंद्र मोहन गर्ग, आरपी चौधरी, डीपीआरओ आशीष श्रीवास्तव, बीएसए ओमकार राणा, यूनीसेफ के अनिल व रिजवाना, महिला समाख्या की इंदू, गुलशन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी