उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दे किया पारण

श्रावस्ती : उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पूजा का बुधवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:13 PM (IST)
उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दे किया पारण
उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दे किया पारण

श्रावस्ती : उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पूजा का बुधवार को समापन हो गया। इसके बाद सुहागिनों ने अपने चौबीस घंटे के निर्जला व्रत का पारण भी किया।

इस मौके पर कई सुहागिनों ने तालाब में तो कई ने अपने घरों की छत पर ही सूर्यदेव को अ‌र्घ्य दिया। इससे पूर्व मंगलवार की शाम को पुत्र के दीर्घायु होने की कामना को लेकर सुहागिनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर विधि-विधान से छठी मईया की पूजा-अर्चना की थी। गिलौला ब्लॉक के तिलकपुर गाव में स्थित सोनवा ताल और इकौना के पौराणिक सीताद्वार झील पर सुहागिनों ने विधि-विधान से छठ पूजा की। सुहागिनों ने छठ देवी को फल, फूल, ईख सहित पकवान अर्पित कर सूर्य आराधना की।

chat bot
आपका साथी