दीवार से टकराई बेकाबू कार, दारोगा की मौत

कार के उड़े परखचे सुल्तानपुर के रहने वाले थे दारोगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:35 PM (IST)
दीवार से टकराई बेकाबू कार, दारोगा की मौत
दीवार से टकराई बेकाबू कार, दारोगा की मौत

श्रावस्ती : मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौराहा-नानपारा मार्ग पर सुजानडीह गांव में अनियंत्रित कार घर की दीवार से टकरा गई। जिससे कार में बैठे लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी शंभू नाथ उपाध्याय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतक दारोगा सुल्तानपुर के रहने वाले थे।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी शंभू नाथ उपाध्याय (50) रविवार रात एक मुकदमे के सिलसिले में हरदत्त नगर गिरंट की ओर गए थे। लौटते समय रात करीब 11 बजे मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौराहा-गिरन्ट मार्ग सुजानडीह गांव में उनकी कार अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार गांव के शकील पुत्र सलीम के घर की दीवार में जा टकराई। तेज धमाके से टकराने के साथ कार के परखचे उड़ गए। हादसे में पुलिस चौकी प्रभारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिरसिया निवासी रवि व हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मल्हीपुर थाना प्रभारी दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने चौकी प्रभारी को कार से निकाला। घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेज दिया गया। यहां हर्षित की हालत में सुधार ने होने पर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। मृतक दारोगा सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव के रहने वाले थे। इनकी चार वर्ष पूर्व जिले में तैनाती हुई थी। चौकी प्रभारी गिरंट, लक्ष्मननगर, नासिरगंज के प्रभारी रहे। सिरसिया व इकौना थाना में भी कार्यरत थे। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी पुष्पा उपाध्याय, बड़े भाई लक्ष्मी नारायण, मंगला प्रसाद , बेटा आकाश, अनुराग व दामाद सहित अन्य रिश्तेदार भिनगा पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके बेटे अनुराग को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी