चला अभियान, 11 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई

संसू श्रावस्ती बकाया वसूली व बिजली का लाइन लॉस कम करने के लिए शनिवार को जिले में अभियान च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:14 AM (IST)
चला अभियान, 11 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई
चला अभियान, 11 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई

संसू, श्रावस्ती : बकाया वसूली व बिजली का लाइन लॉस कम करने के लिए शनिवार को जिले में अभियान चलाया गया। इस दौरान 11 लोगों पर विद्युत चोरी की कार्रवाई हुई। इनमें से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अधिसाशी अभियंता आरएस मौर्य ने बताया कि हाई लाइन लॉस से संबंधित फीडर के गांवों से अभियान की शुरूआत की गई है। एसडीओ भिनगा राजकुमार यादव व उल्लहवा उपकेंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने दो निजी नलकूप व एक घरेलू विद्युत चोरी का मामला पकड़ा। इसके अलावा घोलिया उपकेंद्र के अवर अभियंता ललित कुमार

के नेतृत्व में टीम ने तीन निजी नलकूप को चलाने में चोरी से बिजली के प्रयोग का मामला पकड़ा। विद्युत उपकेंद्र भंगहा की टीम के सहयोग से दो कामर्शियल व दो घरेल तथा एक निजी नलकूप की बिजली चोरी पकड़ी। इनमें से तीन मामलों में समन शुल्क जमा कराया गया। शेष आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थानों पर तहरीर दी गई है। एसडीओ ने बताया कि अभियान लगातार तीन माह तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी