मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ का होगा प्रशिक्षण

एसडीएम व बीडीओ पढ़ाएंगे कार्यक्रम का पाठ ब्लॉकस्तर पर होगा दो दिनों का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ का होगा प्रशिक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ का होगा प्रशिक्षण

संसू, श्रावस्ती : पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगने वाले बीएलओ को ब्लॉक कार्यालय में दो दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम व बीडीओ बीएसए तथा खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से यह आयोजन करेंगे। इस दौरान बीएलओ को पुनरीक्षण कार्यक्रम की बारीकियां बताई जाएंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिले निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होना है। इसके तहत एक अक्टूबर से बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सत्यापन शुरू करेंगे। 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच होगी। छह से 12 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक ड्राफ्ट के रूप में इसे प्रकाशित कर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। छह से 12 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर 19 दिसंबर तक पूरक सूची तैयार करवाई जाएगी। मूल सूची में इसे यथा स्थान समाहित करने का काम 20 से 28 दिसंबर के बीच पूरा कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा। डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। कार्यक्रम निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो तथा एक भी मतदाता छूटने न पाए, इसके लिए बीएलओ व पर्यवेक्षकों को ब्लॉकस्तर पर दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम, बीएसए, तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत, डीपीआरओ, डीपीओ के स्तर से इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। प्रशिक्षण की बीएसए व बीईओ बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण करेंगे। प्रगति के संबंध में एसडीएम को अवगत कराएंगे। सीडीओ कुमार हर्ष, एडीएम योगानंद पांडेय, डीपीआरओ किरन, एसडीएम भिनगा प्रवेंद्र कुमार, इकौना राजेश कुमार मिश्रा, जमुनहा जेपी चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी