एसडीएम ने व्यक्तिगत निधि से गरीबों को बांटे कपड़े

जासं श्रावस्ती तराई में ठंड शुरू होते ही गुरुवार को भिनगा एसडीएम चंद्र मोहन गर्ग का मानवीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:07 AM (IST)
एसडीएम ने व्यक्तिगत निधि से गरीबों को बांटे कपड़े
एसडीएम ने व्यक्तिगत निधि से गरीबों को बांटे कपड़े

जासं, श्रावस्ती: तराई में ठंड शुरू होते ही गुरुवार को भिनगा एसडीएम चंद्र मोहन गर्ग का मानवीय चेहरा देखने को मिला। एसडीएम ने सिरसिया ब्लॉक के कई गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन्हें स्वेटर व टोपी दिए। इन कपड़ों का वितरण उन्होंने अपने निजी पैसों से किया है। एसडीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण महिलाएं व पुरुष गदगद दिखे।

एसडीएम ने जिले के सीमावर्ती व अति पिछड़े ब्लॉक सिरसिया के बरगदहा, बगही, गुलरा, वीरपुर व विशुनपुर पड़वलिया गांव के 250 से भी अधिक ग्रामीणों को स्वेटर व टोपी दिए। एसडीएम चंद्र मोहन गर्ग का कहना है कि ग्रामीणों के बीच पहुंच कर बहुत अच्छा लगा। आगे भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान दुर्गेश कुमार मिश्र, अर्दली संजय श्रीवास्तव, लेखपाल ध्रुव कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी