ब्यूटी पार्लर संचालिका मिली कोरोना पॉजिटिव

मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 71 स्वस्थ हो चुके 52 लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:08 AM (IST)
ब्यूटी पार्लर संचालिका मिली कोरोना पॉजिटिव
ब्यूटी पार्लर संचालिका मिली कोरोना पॉजिटिव

श्रावस्ती : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। भिनगा नगर के व्यास भवन की गली में ब्यूटी पार्लर संचालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 71 हो गई है। इनमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की लखनऊ में मौत हो चुकी है। 17 मरीजों का कोविड-19 अस्पताल भंगहा में इलाज चल रहा है।

ब्यूटी पार्लर संचालिका का सैंपल तीन जुलाई को लिया गया था। आई जांच रिपोर्ट में संचालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे पहले नगर में चार और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक वृद्ध की लखनऊ में मौत हो चुकी है। भिनगा नगर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में पाबंदियों की अवधि 13 जुलाई तक और बढ़ा दी है। भिनगा एसडीएम प्रवेंद्र कुमार ने इस बावत आदेश जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया की नगर के शिवाजीपुरम मुहल्ले में कोरोना के चलते मरीज की मौत के बाद भिनगा विद्युत उपकेंद्र से दहाना स्थित निजी बस अड्डे बंदरहा मुहल्ले से मिठाई लाल के ईंट भट्ठे तक सर्वामाई स्थान से भिनगा ईदगाह कब्रिस्तान तक 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग अपने अपने घरों में रहे। कंटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सीएमओ ने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। उन्होंने बताया कि भिनगा नगर समेत 13 कंटेनमेंट जोन है।

chat bot
आपका साथी