बैंकाक एयरवेज के सीईओ ने किया बौद्ध मंदिर का शिलान्यास

श्रावस्ती : बैंकाक एयरवेज के सीईओ व थाइलैंड राज परिवार से संबंधित डॉ. प्रशत मंगलवार को श्रावस्ती पहु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:15 PM (IST)
बैंकाक एयरवेज के सीईओ ने किया बौद्ध मंदिर का शिलान्यास
बैंकाक एयरवेज के सीईओ ने किया बौद्ध मंदिर का शिलान्यास

श्रावस्ती : बैंकाक एयरवेज के सीईओ व थाइलैंड राज परिवार से संबंधित डॉ. प्रशत मंगलवार को श्रावस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने जेतवन वटथाई महाविहार परिसर में बौद्ध मंदिर का शिलान्यास किया। वर्षावास पूजा में शामिल होकर जनकल्याण एवं विश्वशाति की कामना की। इस दौरान जेतवन परिसर बौद्ध मंत्रों से गुंजायमान रहा।

जेतवन परिसर में बौद्ध भिक्षु खूमशार्न के मार्गदर्शन में वर्षावास पूजा समापन समारोह का आयोजन हुआ। बौद्ध मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने अपने परिजन के साथ विधि-विधान से पूजा की। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती का कण-कण तथागत के उपदेशों से आच्छादित है। इस रमणीय वातावरण में पहुंच कर असीम शाति का अहसास हो रहा है। इसके पूर्व अपने परिजन सहित 37 सदस्यीय दल के साथ श्रावस्ती पहुंचे बैंकाक एयरवेज के सीओ व थाई दल का राम दुलारे इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद सहेट महेट का भ्रमण कर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसडीएम राजेश मिश्र, सीओ रोहित यादव, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाडेय, पुरातत्व प्रभारी अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी