समय से पहले बंद हो गया सीएचसी का टीकाकरण केंद्र

निराश होकर वापस लौटे लोग उच्चाधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:31 PM (IST)
समय से पहले बंद हो गया सीएचसी का टीकाकरण केंद्र
समय से पहले बंद हो गया सीएचसी का टीकाकरण केंद्र

श्रावस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में टीकाकरण केंद्र शुक्रवार को समय से पहले ही बंद हो गया। इससे आनलाइन स्लाट बुक कर टीका लगवाने पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। शिकायत कोविड पोर्टल व डीएम को भेजी गई है। वहीं, निराश होकर वापस लौटे लोगों में गहरी नाराजगी है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र भेजा गया है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने के लिए विविध प्रकार से प्रेरित किया जा रहा है। ड्यूटी के प्रति लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। इकौना नगर के व्यापारी सूर्य कुमार कसौधन व मुबारकनगर निवासी दानिश समेत अन्य लोगों ने टीकाकरण के लिए आनलाइन स्लाट बुक किया था।

टीका लगवाने के लिए उन्हें इकौना सीएचसी में 23 जुलाई को शाम तीन से छह बजे के बीच पहुंचने का संदेश भेजा गया था। संबंधित लोग साढ़े चार बजे सीएचसी पहुंचे तो दूसरी मंजिल पर स्थित टीकाकरण केंद्र बंद मिला। व्यापारियों ने सीएचसी में जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई कर्मचारी मौजूद न होने से लोग एक घंटे तक भटकते रहे। अंतिम में निराश होकर वापस लौट गए। कांग्रेस जिला महासचिव संजीव नैयर ने कहा कि सीएचसी में लापरवाही चरम पर है। समय से पूर्व टीकाकरण बंद करना घोर लापरवाही है। बिना टीका लगवाए लोगों को वापस लौटना पड़ा। पीड़ित व्यापारियों ने शिकायत कर सीएचसी की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

वर्जन:::

वैक्सीन समाप्त होने से समय से पहले केंद्र बंद कर दिया गया। छूटे लोगों को अगले दिन टीका लगाया जाएगा। -डा. अशीष श्रीवास्तव, अधीक्षक, सीएचसी इकौना।

chat bot
आपका साथी